जयपुर में धमकी देकर महिला से रेप:काम के बहाने ले गया था साथ, अकेला मिलने पर की जबरदस्ती
जयपुर में धमकी देकर महिला से रेप:काम के बहाने ले गया था साथ, अकेला मिलने पर की जबरदस्ती

जयपुर : जयपुर में धमकी देकर एक युवक के महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। काम के बहाने वह उसे अपने साथ ले गया था। लंच टाइम में अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। रामनगरिया थाने में पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (रामनगरिया) चन्द्रभान सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- दौसा की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी का काम करती है। आरोप है कि 11 मई को वह चौखटी पर मजदूरी के लिए खड़ी थी। चौखटी से बनवारी नाम का व्यक्ति उसे काम करने के बहाने अपने साथ ले गया।
दोपहर करीब 2 बजे लंच के दौरान अकेला पाकर आरोपी ने डरा-धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। रामनगरिया थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।