बेटा नहीं होने पर पति ने पत्नी को पीटा:जादू-टोना करवाने का आरोप, चाय में मिलाकर दी जाती थी भभूति
बेटा नहीं होने पर पति ने पत्नी को पीटा:जादू-टोना करवाने का आरोप, चाय में मिलाकर दी जाती थी भभूति

चूरू : चूरू के दूधवामीठा गांव की विवाहिता से उसके ससुराल में पति की ओर से मारपीट कर जादू टोना करवाने का मामला सामने आया है। महिला के तीन बेटियां होने की वजह से बेटा पाने की चाहत में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। घायल महिला को चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर बिसाउ पुलिस बुधवार रात अस्पताल पहुंची और एएसआई रोहिताश्व ने घायल महिला के बयान भी दर्ज किए हैं।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दूधवामीठा गांव के एक्स आर्मी मैन सोहनलाल (70) ने बताया कि उसकी बेटी जमीदा (26) की शादी साल 2013 में बिसाउ के गांव भीखनसर निवासी मुनेश के साथ हुई थी। मुनेश ड्राइवरी और दूध बेचने का काम करता है। जमीदा के बेटा नहीं होने पर ससुराल में उसको प्रताड़ित किया जाता है। जमीदा के तीन बेटियां होने के बाद उसका ऑपरेशन करवा दिया गया, लेकिन इसके बाद भी बेटा पाने की चाहत में पिछले दो साल से पति मुनेश और सास के द्वारा उस पर मौलवी से जादू टोना और चाय पानी में मिलाकर कुछ दिया जा रहा है। अब भी उसके पति ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई।
जमीदा ने बताया कि उसकी सास उसको चाय में कुछ मिलाकर पिलाती है। इसके कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो जाती है। इसके अलावा उसे मौलवी के द्वारा दी गई भभूति भी दी जाती है। जिसको खाते हुए वह बेसुध हो जाती है। पति मुनेश लगातार दो साल से उसको प्रताड़ित कर रहा है। अब उसके साथ मारपीट की गई। जिससे वह बेहोश हो गई। गंभीर हालत में उसे चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।