झुंझुनूं में कायमखानी समाज का प्रदर्शन:नवाब मोहम्मद खाँ को संस्थापक घोषित करने की मांग; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं में कायमखानी समाज का प्रदर्शन:नवाब मोहम्मद खाँ को संस्थापक घोषित करने की मांग; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं : कायमखानी विरासत एवं वंशावली संरक्षण समिति के तत्वावधान में झुंझुनूं नगर के ऐतिहासिक गौरव की रक्षा के लिए बुधवार को प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन, इतिहासकार, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नगर के वास्तविक संस्थापक नवाब मोहम्मद खाँ कायमखानी को मान्यता देने और उनके नाम पर एक चौराहे का नामकरण करने की मांग की।
प्रदर्शन के बाद समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ऐतिहासिक बुकों और दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि झुंझुनूं की स्थापना 1444 ई. में नवाब मोहम्मद खाँ कायमखानी द्वारा की गई थी। इसके बाद उनके वंशजों ने लगातार 287 साल तक(यानी 1731 ई. तक) झुंझुनूं रियासत पर शासन किया।
ऐतिहासिक डॉक्युमेंट्स सौंपे
समिति ने ज्ञापन में मर्दुम शुमारी मारवाड़ 1891, क्याम खाँ रासा, शेखावाटी का राजनैतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास, मुहणोत नैणसी की ख्यात, कायमदीप संकलन तथा कायमखानी नवाबों की वंशावली जैसी दर्जनों प्रामाणिक बुकों का उल्लेख किया। इन पुस्तकों के संबंधित पृष्ठों की छाया प्रतियां भी ज्ञापन के साथ संलग्न की, ताकि प्रशासन सच्चाई से अवगत हो सके।