पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए जरूरी खबर:सम्मान भत्ता जारी रखने के लिए जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य
पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए जरूरी खबर:सम्मान भत्ता जारी रखने के लिए जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य

चिड़ावा : पूर्व सैनिकों की सहायतार्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, चिड़ावा ने पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों को इस पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ के अनुसार, सभी पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं जो सम्मान भत्ता प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें अपना जीवित प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करवाना होगा। यह प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाने वाले लाभार्थियों को यह कार्य शीघ्र पूरा करना होगा। यह कदम सम्मान भत्ते के निरंतर भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।