हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा पहुंची उदयपुरवाटी:पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ संपन्न, लोगों ने किया स्वागत
हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा पहुंची उदयपुरवाटी:पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ संपन्न, लोगों ने किया स्वागत

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा का आज स्वागत किया गया। चुंगी नंबर तीन और मुख्य बाजार में पुष्प वर्षा की गई। टोडरमल स्मृति संस्थान में वैदिक विधि से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। गायत्री परिवार के बजरंगलाल सोनी ने बताया कि यह यात्रा एक सप्ताह से शेखावाटी संभाग का भ्रमण कर रही है। अखिल विश्व गायत्री परिवार 2026 में अखंड दीपक प्राकट्य शताब्दी और माता भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी वर्ष मनाएगा। यात्रा के माध्यम से गायत्री परिवार के जन जागरण अभियान की जानकारी दी जा रही है। लोगों को भारतीय संस्कृति के सामाजिक, चारित्रिक और नैतिक मूल्यों से अवगत करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में श्यामलाल सैनी, रामसिंह शेखावत, मोहनसिंह शेखावत, एडवोकेट मोतीलाल सैनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।