[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानसून से पहले चिड़ावा में नालों की सफाई शुरू:रात में हो रही मुख्य नाले की सफाई, दिन में सड़क किनारे की मिट्टी हटाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानसून से पहले चिड़ावा में नालों की सफाई शुरू:रात में हो रही मुख्य नाले की सफाई, दिन में सड़क किनारे की मिट्टी हटाई

मानसून से पहले चिड़ावा में नालों की सफाई शुरू:रात में हो रही मुख्य नाले की सफाई, दिन में सड़क किनारे की मिट्टी हटाई

चिड़ावा : चिड़ावा में मानसून की दस्तक से पहले नगरपालिका ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित मील के नेतृत्व में ये अभियान दोनों समय दिन और रात में चलाया जा रहा है। सफाई निरीक्षक दीपक जांगिड़, जमादार विनोद, सहायक राजेन्द्र चंदेलिया और एसआई संदीप लाम्बा की निगरानी में टीम रात भर काम करती रही। दिन के समय सड़कों के किनारे जमी मिट्टी को हटाने का काम भी किया जा रहा है।

रात में सफाई कार्य होने से दिन में यातायात सुचारू रहता है। इससे आम नागरिकों को कोई परेशानी नहीं होती। सुबह के समय डिवाइडर के पास से मिट्टी हटाते देख राहगीरों नगरपालिका की सराहना की। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर सफाई दस्ता इसी तरह नियमित रूप से काम करता रहे तो शहर जल्द ही स्वच्छ हो जाएगा। नगरपालिका की इस पहल से शहर की सफाई व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आया है। आम जनता इस कदम की खुलकर प्रशंसा की।

Related Articles