नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित, 19 मई को होगा पंजीकरण
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित, 19 मई को होगा पंजीकरण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला नागरिक सुरक्षा विभाग झुंझुनू द्वारा जिले के इच्छुक नागरिकों से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में मनोनयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला कलक्टर एवं नागरिक सुरक्षा विभाग नियंत्रक रामावतार मीणा ने बताया कि जिन नागरिकों को आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा सेवाओं में सेवा देने की भावना है, वे दिनांक 19 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक स्वर्ण जयन्ती स्टेडियम, झुंझुनूं में अपने आवेदन पत्र शैक्षणिक दस्तावेजों, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं योग्यता प्रमाण पत्रों सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह आवेदन केवल उन नागरिकों के लिए है जो स्वेच्छा से, अवैतनिक सेवा देना चाहते हैं। सशस्त्र बलों, अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस, अग्निशमन एवं होम गार्ड के स्थायी कार्मिक इसके पात्र नहीं होंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद जिला स्तरीय समिति द्वारा पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन जमा करना ही नामांकन की गारंटी नहीं होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dmrelief.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।