सांड की टक्कर से बाइक सवार घायल:त्रिवेणी प्याऊ के पास टक्कर मारी, उछलकर नाली में गिरा युवक
सांड की टक्कर से बाइक सवार घायल:त्रिवेणी प्याऊ के पास टक्कर मारी, उछलकर नाली में गिरा युवक

पिलानी : राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर होती जा रही है। त्रिवेणी प्याऊ से संतोषी माता मंदिर के रास्ते पर एक ताजा घटना में सांड ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 34 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सांड आपस में लड़ाई कर रहे थे। इसी दौरान गली के मोड़ पर बाइक सवार युवक सामने आ गया। सांड ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से युवक उछलकर सड़क किनारे नाली में गिर गया।
वार्ड 11 का यह युवक स्वामी टेंट हाउस के पास से गुजर रहा था। हादसे के बाद वह हिम्मत करके उठा और एक चबूतरे पर बैठ गया। स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस रास्ते पर सांड रोजाना उत्पात मचाते हैं। लोगों को अक्सर चोट पहुंचाते हैं। नगरपालिका को कई बार शिकायत की गई है। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। कस्बे के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को नंदी शाला में भेजा जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा, लोगों को इन पशुओं से खतरा बना रहेगा।