[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डाइट में राज्य एवं जिला स्तरीय अनुसंधान पुस्तकों व वार्षिक पुस्तिका ‘मरूदीप‘ का विमोचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डाइट में राज्य एवं जिला स्तरीय अनुसंधान पुस्तकों व वार्षिक पुस्तिका ‘मरूदीप‘ का विमोचन

डाइट में राज्य एवं जिला स्तरीय अनुसंधान पुस्तकों व वार्षिक पुस्तिका ‘मरूदीप‘ का विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में डीएजी की बैठक में मंगलवार को डाइट चूरू की वार्षिक पत्रिका ‘मरूद्वीप‘ तथा राज्य एवं जिला स्तरीय क्रियात्मक एवं वैयक्तिक अध्ययन, शोध सारांश अनुसंधान पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा संतोष महर्षि ने नामांकन अभियान एवं शिक्षा विभाग की लाभकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

आईएफआईसी प्रभागाध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी शेखावत ने मरूद्वीप पत्रिका का संक्षिप्त परिचय तथा राज्य एवं जिला स्तरीय अनुसंधान के विषय एवं शोध सार प्रस्तुत किया।

सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में जिले की शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। चूरू जिले में इस सत्र से स्कूल हैल्थ एण्ड वैलनेस प्रोगा्रम संचालित किया जाना है, जिसके संबंध में डाइट उपप्राचार्य नरेन्द्र उपाध्याय ने कार्यक्रम की रूपरेखा पॉवर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत की। जिले के 1079 उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय ने इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय में 2-2 अध्यापकों को स्वास्थ्य एम्बेसडर चुना जायेगा, जो प्रत्येक मंगलवार को विद्यालय की प्रार्थना स्थल पर विद्यार्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागृति पैदा करेगें।

उन्होंने वर्षा ऋतु में अधिकाधिक वृक्षारोपण व नामांकन लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने, आरआरआर सेंटर एवं नक्षत्र वाटिका विद्यालयों में विकसित करने व सत्रांत में प्रत्येक विद्यार्थी को पुस्तकालय की दो पुस्तकें आवंटित करने के निर्देष दिए। सीएमडीई प्रभागाध्यक्ष कुसुम शेखावत ने डीएजी बैठक का कार्यावृत प्रस्तुत किया, जिस पर बिन्दुवार चर्चा की गई एवं प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में समस्त ब्लॉक के सीबीईओ ने अपने ब्लॉक में योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

इस बैठक में चूरू सीबीईओ ओमदत्त सारण, तारानगर सीबीईओ सुमन जाखड़, अशोक पारीक, संदीप व्यास, सुनिता पूनिया, बेधड़क बड़सरा, डाइट चूरू से उमा सारस्वत, ओमप्रकाश बारूपाल, गिरिश स्वामी, प्रसन्ना मीणा, सरिता कुमारी, भीष्मप्रकाश सारण, ओमप्रकाश कस्वां, जगवीर पूनियां, धर्मवीर बिस्सल, तारालक्ष्मी, आमंत्रित सदस्य के रूप में जगदीश प्रसाद प्रजापत, विजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles