नवलगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
नवलगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवलगढ़ द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश के लिए बलिदान देने वाले झुंझुनूं जिले के अमर शहीद सुरेंद्र मोगा सहित मातृभूमि पर प्राण न्योछावर करने वाले सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। साथ ही नवलगढ़ की स्वर्गीय उर्मिला चोटिया को भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा, “झुंझुनूं जिले का प्रत्येक घर सैनिकों से जुड़ा है। यहां की माताएं अपने बेटों को देश सेवा के लिए भेजते समय उन्हें यही सिखाती हैं कि ‘बेटा, देश को कभी झुकने मत देना।’ यही कारण है कि शेखावाटी के हर गांव में शहीदों की मूर्तियां मिलती हैं।”
विधानसभा प्रभारी अनिल बुरडक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित रहने और जनहित के मुद्दों पर एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “पिछले सत्रह महीनों में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। वर्तमान सरकार ने न तो कोई उद्घाटन किया, न शिलान्यास और न ही पिछली सरकार के चल रहे काम पूरे किए। इससे आमजन में भारी रोष है।”
इस अवसर पर नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव सैनी, मुकुंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मेघवाल, जिला महासचिव आकाश चौधरी, NSUI जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, सीकर अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, मंडल अध्यक्ष, सेवादल कार्यकर्ता, सरपंच, पार्षद, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।