दादी परिवार ने श्रीकृष्ण गोशाला में भेंट की सहयोग सामग्री
दादी परिवार ने श्रीकृष्ण गोशाला में भेंट की सहयोग सामग्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर दादी परिवार महिला इकाई की ओर से श्रीकृष्ण गोशाला में सहयोग सामग्री भेंट की गई। सामाजिक सरोकारों में सक्रिय महिला इकाई ने गोशाला में एलुमिनियम के 40 टब, 1000 किलो सब्जी और फल वितरित किए।
इस सेवा कार्य के दौरान कृष्णा मुरारका, ललिता शर्मा, बिंदु पाटोदिया, ममता कोलसिया, संगीता शर्मा और रेखा सोनी सहित महिला इकाई की कई सदस्य उपस्थित रहीं।
गोशाला गोरक्षा दल के अध्यक्ष भैरोसिंह राठौड़ ने इस सेवा भावना के लिए दादी परिवार महिला इकाई का आभार जताया और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।