चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला
चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
जाखल : नवलगढ़ उपखण्ड के जाखल गांव में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कार में अचानक आग लग गई। घटना गांव की गौशाला के बाहर हुई, जहां पूनियों की ढाणी से आई तीन महिलाएं कार से उतरी थीं।
बताया जा रहा है कि महिलाएं केले खरीदने के लिए कार से बाहर निकली ही थीं कि अचानक कार से धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
सौभाग्यवश, हादसे के समय कार में कोई सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।