बाबा रामदेव प्रीमियम लीग का समापन, बिदसर टीम बनी विजेता
बाबा रामदेव प्रीमियम लीग का समापन, बिदसर टीम बनी विजेता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : 26 अप्रैल से शुरू हुई बाबा रामदेव प्रीमियम लीग का सोमवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला श्रद्धा नाथ स्टेडियम टीम बिदसर और ढाका इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें बिदसर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिदसर टीम ने 10 ओवर में 122 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में ढाका इलेवन की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर मात्र 84 रन ही बना सकी, और 38 रनों से मुकाबला हार गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने विजेता टीम को 11,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम को 7,100 रुपये नकद एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस सफल आयोजन के पीछे रौनक शर्मा, प्रियांशु पारीक, मोहित गुर्जर, यशराज गुर्जर, दियांशु सिंह, शौर्य सिंह, पवित्र जांगिड़, उत्तम सिंह और शाहिद जैसे युवा आयोजकों की अहम भूमिका रही। सभी ने मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।