झुंझुनूं में कुंभाराम डैम के पास लगी आग,बारिश से बुझी:फायर ब्रिगेड देर से पहुंची; 11 केवी की लाइन में फाल्ट से जली थी घास
झुंझुनूं में कुंभाराम डैम के पास लगी आग,बारिश से बुझी:फायर ब्रिगेड देर से पहुंची; 11 केवी की लाइन में फाल्ट से जली थी घास

झुंझुनूं : झुंझुनूं में मलसीसर झटावा रोड स्थित कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के डेम क्षेत्र में रविवार रात को अचानक आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डेम की बाउंड्री के निकट सूखी घास में आग लगने का कारण आंधी के चलते डैम की 11 हजार केवी लाइन में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखते ही देखते तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के कई छोटे-बड़े पेड़ इसकी चपेट में आकर जल गए।
स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता और हवा की गति के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन संसाधनों की कमी और ढीले तंत्र के चलते फायर ब्रिगेड लगभग डेढ़ घंटे की देरी से मौके पर पहुंची।
इससे पहले कि दमकल की गाड़ी आग पर काबू पा पाती, मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। बारिश ने राहत का काम करते हुए आग को बुझा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की सुस्त कार्यशैली और फायर ब्रिगेड की देरी से पहुंचने पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले भी कई बार आगजनी की घटनाओं का शिकार हो चुका है, लेकिन हर बार फायर ब्रिगेड की अनउपलब्धता और देरी से पहुंचना चिंता का विषय बना हुआ है। निवासियों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में एक स्थायी दमकल केंद्र की स्थापना की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से समय पर निपटा जा सके।
डैम क्षेत्र होने के कारण यहां बिजली के तारों की उपस्थिति और सूखी घास हमेशा जोखिम का कारण बनती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की जगहों पर समय-समय पर घास की कटाई और नियमित निगरानी जरूरी है, जिससे इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।