चिड़ावा में 52 वर्षीय दलीप कुमार की निर्मम हत्या: रात में घर में घुसकर किया हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
चिड़ावा में 52 वर्षीय दलीप कुमार की निर्मम हत्या: रात में घर में घुसकर किया हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : चिड़ावा शहर के वार्ड 17 स्थित अरडावतिया कॉलोनी में रविवार सोमवार की मध्य रात्रि 1 बजे के आसपास एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जयपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में सीकर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। वार्ड 17 निवासी दिलीप वर्मा रात को अपने घर की बैठक में अकेले सो रहे थे। उनकी पत्नी और पुत्र घर के अंदर एक अन्य कमरे में सो रहे थे। रात करीब 1:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने घर में प्रवेश किया। हमलावरों ने पहले उस कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया, जिसमें महिला और बच्चा थे। इसके बाद वे सीधे बैठक में पहुंचे और सो रहे दिलीप पर धारदार हथियार से कई वार किए।घटना के बाद महिला और पुत्र ने किसी तरह मोबाइल से संपर्क कर पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और बंद कमरे की कुंडी खोलकर उन्हें बाहर निकाला। जब सभी बैठक में पहुंचे, तो देखा कि दिलीप गंभीर हालत में लहूलुहान पड़े हैं। आनन-फानन में घायल को चिड़ावा के राजकीय उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया । वहीं झुंझुनूं ले जाने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते समय दिलीप की हालत अचानक और बिगड़ गई, जिस पर उन्हें सीकर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चिड़ावा थाना प्रभारी आसाराम गुर्जर और एएसआई ताराचंद पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल हमलावरों की संख्या, उनकी पहचान और हमले के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक का शव चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद आगे की जांच कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में भय व्याप्त है और वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय बन गया है।
