उदयपुरवाटी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया:वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया
उदयपुरवाटी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया:वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संजय कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एडवोकेट मोतीलाल सैनी मुख्य वक्ता और बल्लूराम सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का विषय था ‘राष्ट्र के निर्माण में टेक्नोलॉजी का महत्त्व’। इस वर्ष टेक्नोलॉजी डे ‘मजबूत भविष्य के लिए नवाचार’ थीम पर आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता मोतीलाल सैनी ने कहा कि यह दिवस देश के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों व तकनीकी विशेषज्ञों की उपलब्धियों को याद करने का अवसर है।
विशिष्ट अतिथि बल्लूराम सैनी ने भारत की टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदमों की चर्चा की। अध्यक्ष संजय कुमार जांगिड़ ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मुरारीलाल जांगिड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में संजय सैनी, सुनीता कड़वासरा, कल्पना भाटी समेत अनेक प्रतिभागी मौजूद रहे।