[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में अम्बेडकर बुक बैंक का शुभारंभ:भामाशोहों ने होनहार छात्रों के लिए दी किताबें और अलमारी, भाजपा नेता ने मुहैया करवाया भवन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में अम्बेडकर बुक बैंक का शुभारंभ:भामाशोहों ने होनहार छात्रों के लिए दी किताबें और अलमारी, भाजपा नेता ने मुहैया करवाया भवन

चिड़ावा में अम्बेडकर बुक बैंक का शुभारंभ:भामाशोहों ने होनहार छात्रों के लिए दी किताबें और अलमारी, भाजपा नेता ने मुहैया करवाया भवन

चिड़ावा : चिड़ावा की पुरानी बस्ती में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अम्बेडकर शिक्षा समिति द्वारा अम्बेडकर बुक बैंक का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेश दहिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. हरिसिंह सांखला और पार्षद राजेंद्र पाल कोच विशिष्ट अतिथि थे।

रोहिताश मेहरानिया ने बुक बैंक के लिए अपना भवन उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए भामासाह बाबूलाल सोलंकी और गुलझारी लाल मेहरानिया का सम्मान किया गया। अतिथियों ने बुक बैंक को मेधावी छात्रों के विकास में सहायक बताया।

राजेंद्र कोच ने पुस्तकों के रख-रखाव के लिए अलमारी देने की घोषणा की। विश्वनाथ स्वामी ने 5,100 रुपये का नगद दान दिया। घिसाराम कबीर ने प्रतियोगिता पुस्तकों का सेट देने का वादा किया।

बुक बैंक के लिए एक संरक्षक मंडल का गठन किया गया। इसमें बाबूलाल सोलंकी, बाबूलाल बसवाला, नितिन भगत, रोहिताश मेहरानिया और गुलजारी लाल मेहरानिया शामिल हैं। एडवोकेट ओमप्रकाश माहीच और एडवोकेट लालचंद गोठवाल को विधि सलाहकार नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव सीताराम पंवार ने किया।

Related Articles