[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डिप्टी सीएम बोलीं-मोगा ने देश रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया:मेहरादासी गांव पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस; उधमपुर में शहीद हुए थे सुरेंद्र मोगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डिप्टी सीएम बोलीं-मोगा ने देश रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया:मेहरादासी गांव पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस; उधमपुर में शहीद हुए थे सुरेंद्र मोगा

डिप्टी सीएम बोलीं-मोगा ने देश रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया:मेहरादासी गांव पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस; उधमपुर में शहीद हुए थे सुरेंद्र मोगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सोमवार को मेहरादासी गांव पहुंचकर देश के लिए बलिदान देने वाले वायुसेना के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद सुरेंद्र मोगा ऑपरेशन सिंदूर के तहत उधमपुर में शहीद हुए थे। इस दुखद घड़ी में उपमुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी सीमा और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है।

डिप्टी सीएम बोलीं- मोगा ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि हमने देश का एक वीर सपूत खो दिया है। सुरेंद्र मोगा की शहादत को देश कभी नहीं भूल पाएगा। उन्होंने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। दुख की इस घड़ी में हम सब शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती रही है और यहां के जवानों ने हर युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। सुरेंद्र मोगा भी उन्हीं में से एक थे, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मातृभूमि पर जान न्यौछावर कर दी।

दुश्मनों को करारा सबक मिला है

डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने हाल ही में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और सीजफायर से पहले सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को अमेरिका के सामने समझौते की बात कहनी पड़ी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि सही समय पर लिए गए निर्णयों के चलते आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और दुश्मनों को करारा सबक मिला है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर स्तर पर सहयोग करेगी। उन्होंने शहीद की वीरांगना सीमा के साथ भी संवाद किया और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, झुंझुनूं जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हारी, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़ समेत कई जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles