धोलाखेड़ा में ज्योति कलश यात्रा का स्वागत:गायत्री महायज्ञ में राष्ट्र की खुशहाली और विश्व शांति के लिए दी आहुतियां
धोलाखेड़ा में ज्योति कलश यात्रा का स्वागत:गायत्री महायज्ञ में राष्ट्र की खुशहाली और विश्व शांति के लिए दी आहुतियां

उदयपुरवाटी : शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा का सोमवार को धोलाखेड़ा में स्वागत किया गया। झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर बस स्टैंड के पास ग्रामीणों और कॉलेज के छात्रों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। हरिद्वार से आए प्रतिनिधि मंडल ने गायत्री महायज्ञ और गायत्री महामंत्र की जानकारी दी। पूर्व प्रधान विद्याधर ओलखा और पतासी देवी के मुख्य यजमानत्व में वैदिक विधि से गायत्री महायज्ञ हुआ। श्रद्धालुओं ने राष्ट्र की खुशहाली और विश्व शांति के लिए आहुतियां दीं।

गायत्री परिवार के बजरंगलाल सोनी ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन जागरण अभियान के माध्यम से भारतीय संस्कृति के सामाजिक और नैतिक मूल्यों का प्रचार है। कार्यक्रम में बद्रीप्रसाद तंवर, रोहिताश्व सैनी, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, भोमाराम सैनी, प्रहलाद गुर्जर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।