[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मालकसर में मधुमक्खियों का हमला:फेरी लगाने आए जोगी समाज के 14 बच्चे और 2 महिलाएं घायल, सभी अस्पताल में भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

मालकसर में मधुमक्खियों का हमला:फेरी लगाने आए जोगी समाज के 14 बच्चे और 2 महिलाएं घायल, सभी अस्पताल में भर्ती

मालकसर में मधुमक्खियों का हमला:फेरी लगाने आए जोगी समाज के 14 बच्चे और 2 महिलाएं घायल, सभी अस्पताल में भर्ती

सरदारशहर : सरदारशहर के मालकसर गांव में रविवार को मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस हादसे में बीकानेर जिले के नकुदेसर गांव से फेरी लगाने आए जोगी समाज के 14 बच्चे और 2 महिलाएं घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सरदारशहर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ. चंद्रभान जांगिड़ के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। वरिष्ठ डॉक्टर संदीप बिजारणिया ने बताया कि मधुमक्खी का डंक कई बार जानलेवा हो सकता है। इसलिए तुरंत इलाज आवश्यक है।

डॉ. चंदन मोठसरा ने बताया कि घायलों में सायरा (60), सपना (30) और उनके साथ 2 से 12 साल तक के 14 बच्चे शामिल हैं। इनमें आरती (12), आरजू (10), मूमल (8), साहिबा (8), गायत्री (3), सीता (4), कोमल (2), सावित्री (4), लीला (3), अंकित (2), मुकेश (5), सुरेश (7), दयानंद (5) और राकेश (6) हैं।

Related Articles