महिलाओं ने पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप:एसपी से मिली पीड़िताएं, मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई की मांग
महिलाओं ने पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप:एसपी से मिली पीड़िताएं, मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई की मांग

चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र के गांव गाजसर में एक गंभीर मामला सामने आया है। नौ मई की शाम को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। कुछ महिलाएं घरेलू काम से लौट रही थीं। इस दौरान दूसरे पक्ष के खेत के पास आठ से दस लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और छेड़छाड़ भी की गई।
पीड़ित महिलाओं ने सोमवार को एसपी जय यादव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस ने विरोधी पक्ष की शिकायत पर तो मामला दर्ज कर लिया, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। उल्टे उनके पक्ष के दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिलाएं दूसरे पक्ष के नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रही हैं।