सुअर फॉर्म खुलने से लोगों में आक्रोश:बदबू और गंदगी से बढ़ी परेशानी, हटाने के लिए SDM से की शिकायत
सुअर फॉर्म खुलने से लोगों में आक्रोश:बदबू और गंदगी से बढ़ी परेशानी, हटाने के लिए SDM से की शिकायत

सरदारशहर : सरदारशहर के सहजासर गांव के पास स्थित सुअर फॉर्म को हटाने की मांग को लेकर सहजासर गांव के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि फॉर्म से उठने वाली तीव्र दुर्गंध और गंदगी के कारण गांव का माहौल बदबूदार हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि फॉर्म में सुअरों के रखरखाव की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। गोबर और मूत्र खुले में पड़े रहते हैं, जिससे मक्खी-मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। कई ग्रामीण सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे पहले भी कई बार स्थानीय प्रशासन और फॉर्म मालिक को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब वे आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में रजिक, मेरचन्द नाई, दयाराम, महावीर और मांगीलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।