चूरू के डीबी अस्पताल में सुविधाओं की मांग:युवा कांग्रेस ने प्रिंसिपल को दिया 11 सूत्री ज्ञापन, 7 दिन में सुधार नहीं होने पर घेराव की चेतावनी
चूरू के डीबी अस्पताल में सुविधाओं की मांग:युवा कांग्रेस ने प्रिंसिपल को दिया 11 सूत्री ज्ञापन, 7 दिन में सुधार नहीं होने पर घेराव की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग उठी है। सोमवार दोपहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ खान ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार से मुलाकात की। आसिफ खान ने अस्पताल में मौजूद कई समस्याओं को लेकर 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इनमें प्रमुख मांगें हैं – डॉक्टर द्वारा लिखी गई जांचों में देरी को दूर करना, अस्पताल की सफाई व्यवस्था में सुधार और सोनोग्राफी की बेहतर व्यवस्था करना।
अन्य मांगों में सोनोग्राफी मशीन के पास शौचालय खोलना, नेत्र अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति, आपातकालीन वार्ड में सीटी स्कैन की सुविधा और एमआरआई जांच शुरू करना शामिल है। साथ ही बायो वेस्ट के निपटारा और नर्सिंग स्टाफ के लिए यूनिफॉर्म की व्यवस्था भी मांगों में शामिल है।
युवा कांग्रेस ने प्रशासन को 7 दिन का समय दिया है। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अस्पताल प्रशासन का घेराव करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने के दौरान मौसिम खान, अमन दाधीच, चांद कस्वां और जुनेद खान भी मौजूद थे।