राजगढ़ में जल निकासी की समस्या होगी दूर:महाराणा प्रताप चौक और बहल रोड के लिए 1.94 करोड़ रुपए मंजूर, जल्द शुरू होंगे काम
राजगढ़ में जल निकासी की समस्या होगी दूर:महाराणा प्रताप चौक और बहल रोड के लिए 1.94 करोड़ रुपए मंजूर, जल्द शुरू होंगे काम

सादुलपुर : राजगढ़ शहर में जल निकासी की पुरानी समस्या का समाधान होने जा रहा है। नगरपालिका प्रशासन ने दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। महाराणा प्रताप चौक क्षेत्र में 1.20 करोड़ रुपए की जल निकासी योजना और बहल रोड पर 74.5 लाख रुपए की पानी निकासी योजना स्वीकृत की गई है।
भाजपा नेता महावीर पूनिया ने शहर मंडल कार्यालय सादुलपुर में सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 40 की अधिकांश आबादी का बरसाती और घरेलू गंदा पानी महाराणा प्रताप चौक क्षेत्र से होकर निकलता है। मौजूदा नाला बढ़ती आबादी के लिए अपर्याप्त है। इससे बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वार्ड संख्या 24 में बहल रोड पर फाटक पार की बस्तियों में भी पानी निकासी की समस्या है। स्थानीय लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया को इस समस्या से अवगत कराया था।
दोनों निर्माण कार्यों के टेंडर जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही काम शुरू होगा। इस अवसर पर जोगेंद्र झाझड़िया, शहर मंडल संयोजक गोपाल शर्मा, पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश मुद्गल और ओबीसी मोर्चा के शहर मंडल अध्यक्ष सावरमल स्वामी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।