मकान से जेवरात-नगदी चुराने वाला गिरफ्तार:9 साल से फरार था,दूसरे राज्यों में कर रहा था नौकरी
मकान से जेवरात-नगदी चुराने वाला गिरफ्तार:9 साल से फरार था,दूसरे राज्यों में कर रहा था नौकरी

सीकर : सीकर की लोसल थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मकान से जेवरात और नगदी चुराने के मामले में 9 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दूसरे राज्यों में नौकरी करके फरारी काट रहा था। लोसल SHO सरदारमल ने बताया कि मामले में आरोपी शक्ति सिंह(27) पुत्र हरिसिंह निवासी सुदरासन,मौलासर को गिरफ्तार किया है। जिसने आज से करीब 9 साल पहले बलवंतपुरा गांव में सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर ने वहां से जेवरात और नगदी चुराई थी। घटना के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया था।
लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस ने कई बार संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी पुलिस को नहीं मिल पाया। अब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुलिस के डर से अलग-अलग राज्यों में नौकरी करके फरारी काट रहा था।