[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में शिक्षाविद् सीताराम बिजारणियां को श्रद्धांजलि:बिना वेतन के गरीब बच्चों को पढ़ाने में बिताया पूरा जीवन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में शिक्षाविद् सीताराम बिजारणियां को श्रद्धांजलि:बिना वेतन के गरीब बच्चों को पढ़ाने में बिताया पूरा जीवन

रींगस में शिक्षाविद् सीताराम बिजारणियां को श्रद्धांजलि:बिना वेतन के गरीब बच्चों को पढ़ाने में बिताया पूरा जीवन

रींगस : रींगस के श्रीमती ग्यारसी देवी चौखानी संस्थान में सोमवार को शिक्षाविद् स्वर्गीय सीताराम बिजारणियां को सर्वसमाज की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजारणियां ने बिना किसी वेतन के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमावत ने कहा कि वे सज्जन और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वे हमेशा मुस्कुराते हुए लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे।

पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत ने कहा कि बिजारणियां एक आदर्श शिक्षक थे। उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था। कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

कार्यक्रम में जनसेवक रामगोपाल बिंवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष रघुनाथ जाट, झाबर गांधी बिजारणियां, डॉ. भंवर सिंह ताखर, सुरेश अग्रवाल, ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद शर्मा समेत कई संस्थाओं के पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles