[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : कुआं का जीर्णोद्धार:तुलस्यान परिवार द्वारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : कुआं का जीर्णोद्धार:तुलस्यान परिवार द्वारा

निश्चय ही ऐतिहासिक धरोहर को संजोकर रखने का कार्य सराहनीय है।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : चुणा का चौक रानी सती रोड समीप तुलस्यान परिवार द्वारा प्रदत भीखा वाला कुआं एवं गुण जो कि लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा संचालित है कुआं एरिया को नगर परिषद झुंझुनू द्वारा जीर्णोद्धार करवाये जाने का कार्य वार्ड पार्षद प्रदीप सैनी के प्रयासों से शुरू किया गया है जिसमें कुआं का सौंदर्य करण किया जाना प्रस्तावित है निश्चय ही ऐतिहासिक धरोहर को संजोकर रखने के क्रम में नगर परिषद का कार्य सराहनीय है।

जानकारी देते हुए तुलस्यान परिवार के डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि इससे पूर्व में भी भीखा वाला कुआं की गुण में नगर परिषद झुंझुनू द्वारा डॉक्टर जेसी जैन के नाम से उनकी स्मृति में पार्क का निर्माण करवाया गया जिस का संचालन नियमित रूप से लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा मोहल्ले वासियों की देखरेख में किया जा रहा है।

Related Articles