श्री नरसिंह प्राकट्य महोत्सव का शुभारंभ
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में श्री नरसिंह प्राकट्य महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन आज से प्रारंभ हुआ। पहले दिन धार्मिक अनुष्ठानों की श्रंखला में पंचामृत अभिषेक और संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ।
मंदिर के महंत अरुण गौड़ ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए विविध धार्मिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है। पहले दिन श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए और वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।