[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में रोका गया 16 वर्षीय बालिका का विवाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में रोका गया 16 वर्षीय बालिका का विवाह

गायत्री सेवा संस्थान और महिला कल्याण मंडल की संयुक्त कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक 

नवलगढ़ : राजस्थान में बाल विवाह पर रोक के प्रयासों को मजबूती देते हुए झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का विवाह रोका गया। यह कार्रवाई गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर और राजस्थान महिला कल्याण मंडल, अजमेर की संयुक्त पहल पर की गई।

पीपल पूर्णिमा के दिन होने जा रही इस शादी की सूचना मिलते ही दोनों संस्थाओं की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए नवलगढ़ के वार्ड नंबर 39 में पहुंचकर बाल विवाह को रोका। इस कार्रवाई में नवलगढ़ थाना पुलिस और उपखंड प्रशासन का सक्रिय सहयोग रहा।

परिवार को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई और चेतावनी भी जारी की गई। इस अभियान में सीकर से गायत्री सेवा संस्थान के जिला समन्वयक नरेश कुमार सैनी और झुंझुनूं से राजस्थान महिला कल्याण मंडल की जिला समन्वयक चेतन शर्मा शामिल रहे।

नवलगढ़ एसडीएम जय सिंह ने बताया कि ऐसे प्रयास न केवल बाल विवाह को रोकने में सहायक हैं, बल्कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

Related Articles