पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं के सुरेंद्र कुमार शहीद: उधमपुर में एयर स्ट्राइक का शिकार, एक माह पहले किया था गृह प्रवेश
पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं के सुरेंद्र कुमार शहीद: उधमपुर में एयर स्ट्राइक का शिकार, एक माह पहले किया था गृह प्रवेश

मंडावा : राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंडावा क्षेत्र के मेहरादासी गांव के वीर सपूत सुरेंद्र कुमार मोगा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में शहीद हो गए। सुरेंद्र भारतीय वायुसेना की मेडिकल विंग में मेडिकल असिस्टेंट सार्जन के पद पर कार्यरत थे और पिछले 14 वर्षों से देश की सेवा कर रहे थे।
शहीद की सूचना शनिवार सुबह करीब 10 बजे सेना मुख्यालय से उनके जीजा जयप्रकाश को फोन पर दी गई। सुरेंद्र की पोस्टिंग उधमपुर में थी, जो जम्मू से करीब 65 किलोमीटर दूर है। शहीद का पार्थिव शरीर कल सुबह 10:30 गांव पहुंचेगा।
गांव में छाया शोक, युवाओं को देते थे सेना में भर्ती के टिप्स
शहीद सुरेंद्र कुमार के चाचा सुभाष मोगा ने बताया कि सुरेंद्र न केवल देशभक्त थे, बल्कि गांव के युवाओं को भी सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करते थे। जब भी गांव आते, युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग देते और देश के लिए तैयार रहने की सीख देते।
पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों में गर्व और गुस्से का मिला-जुला भाव
पूर्व सैनिक प्रेम कुमार पूनिया ने कहा कि सुरेंद्र की शहादत पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि गांव के अधिकतर युवा सेना में जाने के लिए मेहनत करते हैं और अगर सरकार आदेश दे तो हम पूर्व सैनिक भी लड़ने को तैयार हैं।
परिवार में गम का माहौल, पत्नी और दो मासूमों को छोड़ गए पीछे
शहीद सुरेंद्र अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं एक बेटा 5 वर्ष का और बेटी 8 वर्ष की है। उनके पिता सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे और अब इस दुनिया में नहीं हैं। सुरेंद्र हाल ही में छुट्टी पर गांव आए थे और नए मकान का गृह प्रवेश किया था। 15 अप्रैल को वे परिवार सहित वापस ड्यूटी पर लौटे थे।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, अंतिम संस्कार स्थल तय
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी ने गांव पहुंचकर शहीद के परिजनों को ढांढ़स बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। अंतिम संस्कार पुराने पंचायत भवन के पास किया जाएगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को रास्तों की सफाई, बिजली के तार हटाने और अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
वीरांगना की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
शहीद की पत्नी सीमा को जब यह खबर मिली तो वे बेसुध हो गईं। उन्हें नवलगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देती ।
देश ने एक और वीर सपूत खोया, लेकिन उनके साहस और बलिदान को सलाम
झुंझुनूं की धरती ने एक और अमर सपूत को खो दिया है। सुरेंद्र कुमार की शहादत से पूरा जिला गर्व और गम से भरा हुआ है। गांव और प्रशासन दोनों मिलकर अमर वीर को सम्मान सहित अंतिम विदाई देने की तैयारी में जुटे हैं।
देखे तशवीरे :




