चिड़ावा में राष्ट्रीय लोक अदालत:एडीजे कोर्ट में 191 मामलों का निपटारा किया, 77 लाख रुपए के अवॉर्ड पारित
चिड़ावा में राष्ट्रीय लोक अदालत:एडीजे कोर्ट में 191 मामलों का निपटारा किया, 77 लाख रुपए के अवॉर्ड पारित

चिड़ावा : चिड़ावा न्यायालय परिसर में 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहन लाल की अध्यक्षता में यह आयोजन हुआ।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय में 191 मामलों का निपटारा किया गया। क्लेम केस में 34.75 लाख रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए। इजराय में 2.15 लाख रुपए के निर्णय दिए गए। बैंक और बिजली विभाग के बकाया बिल तथा वीसीआर से जुड़े 172 मामलों में 30.44 लाख रुपए के अवॉर्ड पारित हुए।
एसीजेएम न्यायालय में 9 मामलों का निपटारा हुआ, जिनमें 1.60 लाख रुपए के अवॉर्ड दिए गए। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में 17 मामले निपटाए गए। चेक बाउंस के मामलों में 11.45 लाख रुपए के राजीनामे हुए।
इस दौरान तालूका विधिक सेवा समिति के सचिव संदीप मीणा, विभिन्न एडवोकेट्स, विद्युत विभाग के अधिकारी और बैंक कर्मचारी मौजूद रहे। विद्युत विभाग से सहायक अभियंता आजाद सिंह, एआरओ सुरेश कुमार, अधिशासी अभियंता सुरेंद्र धनखड़ समेत कई अधिकारी शामिल हुए।