[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के श्योपुरा रोड पर मिला गोवंश का शव:कट्टे में भरकर फेंका हुआ था, पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम ने किया पोस्टमॉर्टम, जांच जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के श्योपुरा रोड पर मिला गोवंश का शव:कट्टे में भरकर फेंका हुआ था, पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम ने किया पोस्टमॉर्टम, जांच जारी

चिड़ावा के श्योपुरा रोड पर मिला गोवंश का शव:कट्टे में भरकर फेंका हुआ था, पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम ने किया पोस्टमॉर्टम, जांच जारी

चिड़ावा : चिड़ावा के बाईपास रोड पर श्योपुरा मार्ग की ओर शनिवार दोपहर बाद एक कट्टे में गोवंश का शव मिला। पिचानवा के तीन युवक सौरभ जांगिड़, निखिल और रोहित लांबा गोठड़ा में शोक सभा में जा रहे थे। रास्ते में उन्हें सड़क किनारे कट्टे में बंद गोवंश का शव दिखा।

युवकों ने गौ रक्षा दल को सूचना दी। गौ रक्षक अभिषेक पारीक बिट्टू ने अपनी टीम को मौके पर भेजा। आसूचना अधिकारी महेंद्र यादव ने थानाधिकारी आसाराम गुर्जर को घटना की जानकारी दी।

थानाधिकारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पशुपालन विभाग को सूचित किया। डॉक्टर राजेश सिंगला के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम ने गोवंश का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पास के एक गड्ढे में दफनाया गया।

घटनास्थल पर आकाश योगी, विक्की ठाकुर, विशाल सैनी, रमन, प्रिंस, प्रियांशु, मनदीप गजराज, प्रदीप और विपिन सहित कई गौ रक्षक मौजूद थे। उन्होंने घटना पर आक्रोश जताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles