सरदारशहर पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा:दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी और आभूषण चुराए थे
सरदारशहर पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा:दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी और आभूषण चुराए थे

सरदारशहर : सरदारशहर में वार्ड नंबर 22 निवासी विद्याधर सिंह के घर में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। 3-4 मई की रात को हुई वारदात में चोरों ने नगदी और आभूषण चुराए थे। थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई के निर्देश पर हेड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर ट्रेसिंग के जरिए जांच की।
जांच में दो आरोपी पकड़े गए। पहला आरोपी गौरव सिंह (21) है, जो वार्ड नंबर 15 हनुमान धोरा के पास रहता है। दूसरा आरोपी दीपक (25) है, जो वार्ड नंबर 9 इस्लामपुरिया कुआ के पास का निवासी है। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब चोरी का माल बरामद करने और अन्य वारदातों की जानकारी जुटाने में जुटी है। इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल शिवलाल और धन्नाराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साइबर सेल चूरू के कॉन्स्टेबल रामाकांत ने तकनीकी सहायता प्रदान की।