सरदारशहर में पुलिस पर हमले का मामला:महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, कॉन्स्टेबल पर चढाया था ट्रैक्टर
सरदारशहर में पुलिस पर हमले का मामला:महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, कॉन्स्टेबल पर चढाया था ट्रैक्टर

सरदारशहर : सरदारशहर स्थित भादासर गांव में पुलिस और प्रशासन पर हमला करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पत्थर गड्डी करवाने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर हमला किया गया। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार रतनलाल मीणा कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। पत्थर गड्डी की कार्रवाई के दौरान विरोधी पक्ष ने ट्रैक्टर से हमला कर दिया। इस हमले में कांस्टेबल परमेश्वर घायल हो गए।
थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें विमला (35) पत्नी गोमदराम, गोमदराम (40) पुत्र रुघाराम, गोमदराम (59) पुत्र ताराराम जाट और गाजूसर निवासी रमेश कुमार (32) पुत्र हनुमानराम जाट शामिल हैं। `तहसीलदार रतनलाल मीणा की शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमला और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।