राष्ट्रीय लोक अदालत में 169 मामलों का निपटारा:बैंक ऋण, बिजली बिल, मोटर दुर्घटना समेत अन्य मामलों में 85 लाख का अवॉर्ड पारित
राष्ट्रीय लोक अदालत में 169 मामलों का निपटारा:बैंक ऋण, बिजली बिल, मोटर दुर्घटना समेत अन्य मामलों में 85 लाख का अवॉर्ड पारित

फतेहपुर : फतेहपुर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस दौरान दो बैंचों का गठन किया गया। प्रथम बैंच के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विकास ऐचरा और द्वितीय बैंच के अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार पुनियां थे।
लोक अदालत में बैंकों, अजमेर विद्युत निगम और बीएसएनएल के बकाया बिलों के 89 प्रकरणों में 26.29 लाख रुपए की वसूली की गई। मोटर दुर्घटना के 4 मामलों में 36.37 लाख रुपए का अवॉर्ड पारित हुआ। चेक अनादरण के 4 प्रकरणों में 22.11 लाख रुपए और धन वसूली के 2 मामलों में 1.14 लाख रुपए की वसूली की गई।
लोक अदालत में एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, बीआरकेजीबी बैंक और केनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। एवीवीएनएल फतेहपुर ग्रामीण व शहरी, रामगढ़ और रोहलसाबसर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।