रींगस उपजिला अस्पताल में डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए बनेगा वार्ड:ऑक्सीजन, सर्जरी और बर्न यूनिट की होगी व्यवस्था, संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण
रींगस उपजिला अस्पताल में डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए बनेगा वार्ड:ऑक्सीजन, सर्जरी और बर्न यूनिट की होगी व्यवस्था, संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण

रींगस : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने शनिवार को रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई, चिकित्सा व्यवस्था और इमरजेंसी सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया। अस्पताल के पीएमओ डॉ. रामवतार दायमा ने संयुक्त निदेशक को अस्पताल की मौजूदा व्यवस्थाओं से अवगत कराया। निरीक्षण के बाद डॉ. धौलपुरिया ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए एक विशेष वार्ड बनाने का निर्देश दिया। इस वार्ड में ऑक्सीजन सुविधा, बर्न यूनिट और सर्जरी की व्यवस्था होगी। ये कदम युद्ध जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए उठाया गया है। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सीएमओ डॉ. नरेश पारीक के साथ अस्पताल के अन्य चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।