जब बात तिरंगे की आती हैं तो हर भारतीय एक है हमारे जवान सीमाओं पर दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं, मंडेलिया
जब बात तिरंगे की आती हैं तो हर भारतीय एक है हमारे जवान सीमाओं पर दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं, मंडेलिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ऱफ़ीक मंडेलिया ने कहा आल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा ,हम तो भारतीय सेना और सरकार के साथ है , जो कदम उठाए पूरा विपक्ष इंडिया गठबंधन का पूरा समर्थन है। रफ़ीक मंडेलिया ने कहा जब बात तिरंगे की आती है तो हर भारतीय एक हो जाता हैं यही हमारी एकजुटता है । रफ़ीक नेकहा भारतीय सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम है। राजस्थान की सीमा पर भी पाकिस्तान की हरकतों का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि बिल्कुल न घबराए, धैर्य के साथ सतर्क और सावधान रहें एवं सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जबाव दें, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पक्ष-विपक्ष एक हैं एवं पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। भारत पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुका है और अब भी हमारी एकता और सेना के शौर्य से हमारी जीत निश्चित है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, देहात अध्यक्ष किशोर धांधू, पूर्व सभापति गोविंद महानसरिया, नेता प्रतिपक्ष प स धर्मेन्द्र बुडानिया, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, जिला कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष नारायणन बालान एडवोकेट रामेश्वर रामसरा, युवा नेता रमजान खान, पार्षद विमल शर्मा, प्यारेलाल दानोदिया, कमला पुनिया, बाली बाई, आरिफ़ रिसालदार, जंगशेर खान, मुश्ताक पीठीसर, मोहनलाल टेलर, पार्षद गण ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे।