विधि रचनाकार परीक्षा में चूरू की नोमिका को तीसरी व जैस्मीन को पांचवीं रैंक
आरपीएससी ने घोषित किया विधि रचनाकार परीक्षा का परिणाम, एक बार फिर छाए विधि सत्संग के युवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर विधि एवं न्याय से जुड़ी परीक्षाओं में चूरू के युवाओं का परचम जारी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित विधि रचनाकार परीक्षा परिणाम में चूरू की नोमिका सहारण को तीसरी तथा जैस्मीन खान को पांचवीं रैंक मिली है। जिला मुख्यालय स्थित पोक्सो कोर्ट में विशिष्ट लोक अभियोजक राकेश सहारण एवं अंजना देवी की बेटी नोमिका ने परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है। नोमिका ने अपने चयन का पूरा श्रेय ईश्वर एवं गुरुदेव महावीर सिंह यादव केे आशीर्वाद, विधि सत्संग संस्था, अपने माता-पिता, गुरुजनों, संयुक्त विधि परामर्शी महेशचंद्र यादव, आरजेएस चंद्रशेखर पारीक व एएलआर महेंद्र सैनी के मार्गदर्शन को दिया है।इसी प्रकार एडवोकेट साजिद खान व शिक्षक नसीम बानो की बेटी जैस्मीन खान ने परीक्षा में पांचवीं रैंक हासिल की है। जैस्मीन ने अपने चयन का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, विधि सत्संग संस्था, आरजेएस चंद्रशेखर पारीक व एएलआर महेंद्र सैनी को दिया है।
एएलआर महेंद्र सैनी ने बताया कि इससे पहले आरजेएस, एपीपी, विधि अधिकारी, लाॅ मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर चूरू के युवाओं का बड़ी संख्या में चयन हुआ है। विधि रचनाकार पद के सिर्फ 9 पदों की भर्ती थी, जिसमें से दो युवाओं का चूरू से निकलना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि विधि सेवाओं के क्षेत्र में यह एक बेहतरीन पद है। राजस्थान सरकार के जयपुर स्थित सचिवालय में ही इस सेवा में पदस्थापन होता है। सैनी ने इस अवसर पर चूरू के लोहिया काॅलेज में विधि के प्रवक्ता रहे स्व. महावीर सिंह यादव का स्मरण किया और कहा कि उनके आशीर्वाद से विधि एवं न्याय के क्षेत्र में चूरू के युवाओं की धूम है।