[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीता प्रकटोत्सव पर नवलगढ़ में मातृशक्ति का भव्य आयोजन, सैकड़ों महिलाएं हुईं शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सीता प्रकटोत्सव पर नवलगढ़ में मातृशक्ति का भव्य आयोजन, सैकड़ों महिलाएं हुईं शामिल

मिट्ठूका धर्मशाला में हुआ कार्यक्रम, भारतीय नारीत्व व सामाजिक मूल्यों पर हुआ चिंतन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति आयाम द्वारा गुरुवार को सीता प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर मिट्ठूका धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ललिता ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बुहाना की खण्ड कार्यवाहिका टोली सदस्य डॉ. नीलम और विशिष्ट अतिथि रंजना पिचलंगिया मौजूद रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, प्रणवोच्चार, एकात्मकता मंत्र और विजय महामंत्र के साथ किया गया। मातृशक्ति सहसंयोजिका ममता सैनी और सदस्य पिंकी जांगिड़ ने अतिथियों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़ ने अपने ओजपूर्ण काव्य गीत से कार्यक्रम में भावनात्मक रंग भर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. नीलम ने माता सीता के जीवन को “पंच परिवर्तन” के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके जीवन से कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण प्रबंधन, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्यों की प्रेरणा मिलती है।

विशिष्ट अतिथि रंजना पिचलंगिया ने सीता के जीवन को श्रेष्ठ नारीत्व का प्रतीक बताते हुए महिलाओं से उनके मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं ललिता ने महिला व बालिका सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कानूनी उपायों की जानकारी दी।

मातृशक्ति संयोजिका अनिता कुमावत ने मातृशक्ति गीत की प्रस्तुति दी और पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर बबीता नेहवाल व गिरिजा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धा का वातावरण रच दिया।

कार्यक्रम का समापन भारत माता की सामूहिक आरती, पूर्णता मंत्र व जय घोष के साथ हुआ। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. नीलम, रंजना पिचलंगिया, अनिता कुमावत, ललिता, कल्पना, ममता जांगिड़, पिंकी जांगिड़, सुनीता, निकिता, संतोष शर्मा, मनोज जांगिड़, रमा भारद्वाज, मधुबाला शर्मा, किरण राजावत, उर्मिला बसोतिया, देवकी कछावा, मधु कछावा, संतोष सेन, विनीता जांगिड़, चंद्रकला जांगिड़, शिफू सैनी, कुसुमलता जांगिड़, डॉ. श्रद्धा, दीपिका शर्मा, श्वेता, कर्मा, सावित्री देवी, शांता सैनी, मन्ना देवी, धर्मा सैनी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।

Related Articles