[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्व. बाबूलाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर निबन्ध आयोजित हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्व. बाबूलाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर निबन्ध आयोजित हुई

स्व. बाबूलाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर निबन्ध आयोजित हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : माली सैनी समाज संस्था, झुंझुनूं के तत्वावधान में पीडब्ल्यूडी के दिवंगत कार्मिक स्व. बाबूलाल सैनी, बड़ागांव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रचनात्मक पहल करते हुए ऑनलाइन जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में जिले भर से 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता संयोजक एवं संस्था के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता का विषय “रक्तदान के फायदे और भ्रांतियां” रखा गया था। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. हितेश सैनी ने परीक्षा प्रभारी के रूप में किया, जबकि व्याख्याता घनश्याम सैनी सह-प्रभारी रहे।

बाबूलाल सैनी के पुत्र एडवोकेट नवीन सैनी एवं दीपक सैनी ने बताया कि वे अपने पिता की स्मृति को चिरस्थाई बनाने हेतु रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पुण्यतिथि मनाते रहेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की—प्रथम पुरस्कार ₹2100, द्वितीय ₹1100, तृतीय ₹501 तथा दो सांत्वना पुरस्कार ₹251 के रूप में दिए गए, जिन्हें ऑनलाइन डीबीटी के जरिए पुरस्कार राशि भेजी गई।

प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु गठित टीम में व्याख्याता विकास सैनी (बगड़), वरिष्ठ अध्यापक सुशील सैनी (काली पहाड़ी), एवं व्याख्याता अनूप सैनी (बिसाऊ) शामिल थे।

प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:

प्रथम स्थान: भाविका सैनी (कायस्थपुरा)

द्वितीय स्थान: सिमरन सैनी (पिलानी)

तृतीय स्थान: यशस्वी सिंह (बड़ागांव)

सांत्वना पुरस्कार: अवनिका सैनी (पिलानी), नियति सैनी (लांबा गोठड़ा)

इस आयोजन में मीडिया प्रभारी नरेश बगड़, पिलानी ब्लॉक संयोजक देवकरण सैनी, वरिष्ठ अध्यापक दलीप सैनी, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles