संजय सैनी निराधनू बने प्रदेश सचिव
संजय सैनी निराधनू बने प्रदेश सचिव

मण्डावा : मानवाधिकार ऐडीसीऐ सहयोग संघ भारत की राष्ट्रीय कोर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस चौधरी,राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार तंवर, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नारी शक्ति भारती स्वामी, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बागला ,प्रदेश महासचिव प्रीतम शर्मा व झुंझुनूं जिला अध्यक्ष संतुसिंह हिंदुस्तानी के निर्णयानुसार संजय सैनी निराधनू को पदौन्नति करते हुए प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है । पदभार सौंपते वक्त राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार तंवर ने सैनी को माला पहनाकर उत्कृष्ट सेवा सम्मान पत्र भेंट किया । सैनी पहले से ही झुंझुनूं जिला महासचिव के पद पर है । लेकिन सैनी की उत्कृष्ट कार्य शैली को देखते हुए राष्ट्रीय कोर कमेटी व प्रदेश कोर कमेटी ने पदोन्नति करते हुए सैनी को जिला महासचिव के साथ ही प्रदेश सचिव का पदभार भी सौंपा गया है । अब सैनी दोनों पदों को एक साथ संभालेंगे । नई जिम्मेदारी मिलने पर सैनी ने बताया कि वे जिले के साथ साथ अब प्रदेश की जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे । व देश हित तथा समाज हित मे काम करते हुए संघ के उद्देश्यों को हर घर तक पहुचाने का काम करेगें । इस अवसर पर सम्पूर्ण कार्यकारिणी के साथ प्रदेश मंत्री जितेंद्र शर्मा मण्डावा ने शुभकामनाएं प्रेषित की है ।