सुचना प्रौद्योगिकी (आईटी) युग में सरकारी कार्यालयों में उठने लगी आईटी कार्मिकों के पदो की मांग
सुचना प्रौद्योगिकी (आईटी) युग में सरकारी कार्यालयों में उठने लगी आईटी कार्मिकों के पदो की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पंचायती राज विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजित कराने के लिए आईटी यूनियन झुंझुनूं द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झुंझुनूं को जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश नूनियाँ के नेतृत्व में गुरुवार को ज्ञापन देकर पद सृजन करवाने हेतू विभाग स्तर से कार्यवाही हेतू निवेदन किया गया. इसी क्रम में सभी ब्लॉकों मुख्यालयों पर ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में ब्लॉक डवलपमेंट ऑफिसर को भी इसी सप्ताह ज्ञापन सौपा गए है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निदेशालय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के पद सृजित है. जबकि जिला स्तर, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर के कार्यालयों में आईटी के पद ही सृजित नहीं है. आईटी दक्ष कार्मिक का पद स्वीकृत नहीं होने के कारण संचालन में बाधाऐं उत्पन्न होती है जिसके कारण आमजन को सरकार की मंषानुसार लाभ मिलने में देरी होती है- जबकि इन सभी कार्यालयों में ई-गवर्नेन्स अन्तर्गत लगभग 25 पोर्टल संचालित है।
ज्ञापन में बताया गया कि जिला परिषद कार्यालय में एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (एसीपी) का 1, प्रोग्रामर के 2, सहायक प्रोग्रामर के 4 एवं सूचना सहायक के 6 पद, जिले की प्रत्येक पंचायत समिति के लिए प्रोग्रामर के 1 सहायक प्रोग्रामर के 2 एवं सूचना सहायक के 3 पद तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए सहायक प्रोग्रामर व सूचना सहायक के एक-एक पद सृजन की आवश्यकता है. आशा है कि पंचायत राज विभाग में जल्द ही आईटी दक्ष कार्मिकों के पद सृजन होने पर आईटी कार्य त्वरित गति से हो पायेंगें।
ज्ञापन दिये जाने के समय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिहाग, कोषाध्यक्ष राजेश जांगिड़, कपिल बाबल, महेश कुमार, हेमंत पूनिया, सत्यनारायण सबल सहित विभाग के अनेकों कार्मिक उपस्थित रहे।