एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने अटल जन सेवा शिविर में सुनीं जन समस्याएं, निर्देश दिए
एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने अटल जन सेवा शिविर में सुनीं जन समस्याएं, निर्देश दिए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने चूरू पंचायत समिति सभागार में आयोजित अटल जन सेवा शिविर में आमजन की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के समुचित प्रचार – प्रसार के निर्देश दिए। इसी के साथ आमजन से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अटल जन सेवा शिविर में राजस्व, नगर निकाय, पीडब्लयूडी, बिजली, महिला अधिकारिता, सांख्यिकी विभाग से संबंधित कुल 15 परिवेदनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बिजेन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।