कैंपस प्लेसमेंट शिविर में हुआ 145 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन
कैंपस प्लेसमेंट शिविर में हुआ 145 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : रोजगार सेवा निदेशालय राजस्थान, जयपुर तथा जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान आईटीआई उपनिदेशक नेहा सैनी तथा रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आरएसएलडीसी समन्वयक जितेन्द्र ने कौशल प्रशिक्षण तथा शिविर में शामिल नियोजकों ने विभिन्न पदों की रिक्तियों के बारे में जानकारी दी। संचालन अनुदेशक कमलेश ने किया।
रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि शिविर में लगभग 375 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रारम्भिक रूप से 145 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। शिविर में सीआईआई एमसीसी, फ्लेक्सजो एचआर सर्विसेज, इन्नोसोर्स लि., एलएण्डटी स्किल, श्री अम्बुजा फाउंडेशन, विजन इण्डिया इत्यादि कम्पनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया। इसी के साथ जिला उद्योग केन्द्र, राजकीय आईटीआई द्वारा स्वरोजगार, प्रशिक्षण हेतु प्रेरित किया गया तथा स्वरोजगार हेतु ऋण योजनाओं सम्बंधी जानकारी दी गयी। कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, वरिष्ठ सहायक संजय गोस्वामी व संदीप न्यौल ने सहयोग किया।