राउमावि अलखपुरा गोदारान में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
राउमावि अलखपुरा गोदारान में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलखपुरा गोदारान में इको क्लब के तत्वावधान में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इस सराहनीय पहल का उद्देश्य गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ अध्यापक एवं इको क्लब प्रभारी ओमप्रकाश पूनिया ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, साथ ही स्टाफ सदस्य केशर सिंह, शारदा देवी, सुरेन्द्र नेहरा, दिनेश कुमार, राजपाल थालोर, मनोज रूहेला, कमलेश कुमारी, मंजूलता, भंवरी देवी, अम्बिका, राकेश नेहरा, रंजिता, तथा नानूराम जैदिया सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इको क्लब प्रभारी पूनिया ने बताया, “गर्मी में पक्षी अक्सर जल की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं। ऐसे में परिंडे लगाना न केवल उनकी प्यास बुझाने का माध्यम है, बल्कि यह विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दिशा में एक छोटा किंतु प्रभावी कदम है।”
प्रधानाचार्य शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
विद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए गए, जो पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में प्यास बुझाने हेतु वरदान साबित होंगे।
यह पहल न केवल स्थानीय समुदाय को प्रेरणा देगी, बल्कि अन्य विद्यालयों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगी।