राजकीय आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू
राजकीय आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चूरू में एनसीवीटी योजनांतर्गत एक वर्षीय व्यवसाय (2025-26) व दो वर्षीय व्यवसाय (2025-27) में 10 मई, 2025 से प्रवेश प्रारंभ हों गए हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उपनिदेशक नेहा सैनी ने बताया कि प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/ E-mitra से किए जाएंगे। आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2025 है। उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण निःशुल्क है। अधिक जानकारी हेतु संस्थान के फोन नंबर 01562-253280 पर संपर्क किया जा सकता है।