मनरेगा में 600 रुपए मजदूरी, 200 दिन काम की मांग:कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया
मनरेगा में 600 रुपए मजदूरी, 200 दिन काम की मांग:कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

सरदारशहर : सरदारशहर में कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। पार्टी की तहसील कमेटी ने वरिष्ठ नेता छगनलाल चौधरी के नेतृत्व में पंचायत समिति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विकास अधिकारी महेंद्र सोलंकी को सौंपे गए ज्ञापन में कई मांगें रखी गईं। पार्टी ने मनरेगा में मजदूरी दर 600 रुपए प्रतिदिन करने की मांग की है। साथ ही एक वर्ष में कम से कम 200 दिन काम देने और मनरेगा कार्यों को खेती से जोड़ने की मांग भी की गई।
चूरू जिले में मनरेगा कार्यस्थलों पर बुनियादी सुविधाओं की कमी है। कार्यस्थलों पर पीने का पानी नहीं मिल रहा है। छाया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी नहीं है। पार्टी ने इन सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है। मजदूरों को औजार उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है। इंटरनेट न होने की स्थिति में हाजिरी हार्ड कॉपी में लेने का प्रस्ताव रखा गया है। मेट को कुशल मजदूर का दर्जा देने और समय पर मजदूरी भुगतान की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। इस प्रदर्शन में किसान सभा मंत्री काशीराम सारण, महेन्द्र मेघवाल, रामदेव भाकर समेत कई किसान और मजदूर नेता मौजूद थे।