[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद दशरथ कुमार राजकीय विद्यालय को हिंदी माध्यम में बदलने के निर्णय का विरोध, किसान नेता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शहीद दशरथ कुमार राजकीय विद्यालय को हिंदी माध्यम में बदलने के निर्णय का विरोध, किसान नेता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

शहीद दशरथ कुमार राजकीय विद्यालय को हिंदी माध्यम में बदलने के निर्णय का विरोध, किसान नेता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

बसावा : शिक्षा विभाग द्वारा बसावा ग्राम स्थित महात्मा गांधी शहीद दशरथ कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से हिंदी माध्यम में परिवर्तित करने की संभावित कार्रवाई का ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है।

इस निर्णय के विरोध में किसान नेता कैलाश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि विद्यालय की वर्तमान अंग्रेजी माध्यम की स्थिति को बरकरार रखा जाए, क्योंकि यदि इसे हिंदी माध्यम में बदला गया तो विद्यालय में अध्ययनरत अनेक छात्र-छात्राएं स्थानांतरित हो जाएंगे, जिससे विद्यालय का शैक्षणिक स्तर प्रभावित होगा।

किसान नेता कैलाश यादव ने बताया कि यह विद्यालय क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम का एकमात्र राजकीय विद्यालय है, और इसका नाम शहीद दशरथ कुमार यादव के नाम पर है, जिसे बदलना शहीद के सम्मान के साथ भी अन्याय होगा।

ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में सूबेदार पोकर मल बामिल, कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कप्तान विनोद सिंह, कप्तान मोहनलाल एवं कप्तान अनिल ढाका शामिल थे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विद्यालय के माध्यम में बदलाव की कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो वे व्यापक जन आंदोलन करेंगे।

Related Articles