सुजानगढ़ में एफसीआई गोदाम पर बम हमले की मॉक ड्रिल:5 मिनट में पहुंची एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड, 7 मिनट में पुलिस ने संभाला मोर्चा
सुजानगढ़ में एफसीआई गोदाम पर बम हमले की मॉक ड्रिल:5 मिनट में पहुंची एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड, 7 मिनट में पुलिस ने संभाला मोर्चा

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के सालासर रोड पर स्थित एफसीआई गोदाम में गुरुवार की शाम एयर स्ट्राइक और बमबारी की मॉक ड्रिल की गई। प्रशासन की ओर से अचानक पुलिस, 108 एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई कि एफसीआई गोदाम पर बमबारी हुई है। सूचना पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जहां प्रतीकात्मक रूप से लगी आग को बुझाकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि भारत के गृह मंत्रालय के आदेश पर दुश्मन के किसी भी संभावित हमले को लेकर यह मॉक ड्रिल की गई थी। 4 बजे हमले की सूचना प्रसारित की गई, जिस पर 4 बजकर 5 मिनट पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और 4 बजकर 7 मिनट पर पुलिस पहुंच गई थी। इसके बाद तुरंत आग बुझाई गई और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही।