[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीबी अस्पताल में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी:20 बेड का बर्न वार्ड, दो नए ऑपरेशन थिएटर और ट्रॉमा इमरजेंसी तैयार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीबी अस्पताल में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी:20 बेड का बर्न वार्ड, दो नए ऑपरेशन थिएटर और ट्रॉमा इमरजेंसी तैयार

डीबी अस्पताल में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी:20 बेड का बर्न वार्ड, दो नए ऑपरेशन थिएटर और ट्रॉमा इमरजेंसी तैयार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अस्पताल में पहली बार 20 बेड का बर्न वार्ड तैयार किया गया है। इसके साथ ही ट्रोमा सेंटर के ऊपर दो नए ऑपरेशन थिएटर भी बनाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार के अनुसार, जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। सर्जिकल आईसीयू वार्ड को बर्न वार्ड में बदला गया है। यह वार्ड शुक्रवार से कार्यशील हो जाएगा। वार्ड में एक विशेष एमओटी, आवश्यक दवाइयां और प्रशिक्षित स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी और उप अधीक्षक डॉ. इदरीश खान इन तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। एनसीडी क्लिनिक को अस्थायी रूप से ब्लड सैंपल कक्ष के पास स्थानांतरित किया गया है। ट्रोमा सेंटर में विशेष ट्रोमा इमरजेंसी की व्यवस्था की जा रही है। इससे ट्रॉमा के मरीजों को सामान्य इमरजेंसी की बजाय सीधे यहां लाकर तत्काल इलाज किया जा सकेगा। आपात स्थिति में डॉक्टर नए ऑपरेशन थिएटर का भी उपयोग कर सकेंगे।

Related Articles